Introduction of Internet Technology
इंटरनेट बहुत सारे Networks का ऐसा जाल है जो पूरे World के Computers को एक दूसरे से जोड़ता है और दुनियाभर के कंप्यूटर में नेटवर्क का आदान प्रदान करता है। इंटरनेट की खोज बॉब कहन और विन्ट सर्फ़ ने सन 1969 में किया था।
Internet का फुल फॉर्म Inter-Networking होता है और इसे हिन्दी में “अंतरजाल" कहा जाता है जिसका मतलब Networks का ऐसा जाल होता है जिससे बहुत सारे Computers को आपस में जोड़ा जा सके।
Introduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
1972 के समय तक Ray Tomlinson ने पहले Email Network को लांच कर दिया। इंटरनेट एक PublicNetwork है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
भारत मे इंटरनेट
सबसे पहले 14 अगस्त 1995 में लांच किया गया और इसका पहला इस्तेमाल 15 अगस्त 1995 में किया गया था। उस वक़्त विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) ने सबसे पहले इंटरनेट की सेवा प्रदान की थी।
1996 में Rediff Mail जैसी वेबसाइट की शुरुआत हुई जिसके द्वारा आप अपनी खुद की Email Id Free में बना सकते थे। सन 2000 में TechnologyAct को भारतीय संसद में पास किया गया।
TCP का काम डेटा को छोटे छोटे Packets में बांटना और उसे फिर से Original Form में लाना होता है।
IP का काम यह होता है कि डेटा को जिस Address पर भेजा जा रहा है उसे ढूंढना और Message को उस Address तक पहुँचाना।
Introduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
DSL Modem-
DSL Modems का इस्तेमाल डिजिटल Signals को Analog Signals में बदलता है। जो कि Telephone line पर डेटा को भेजने के लिए सही होता है। यह आमतौर पर Internet और Broadband Routers में पहले से ही मौजूद होता है। या यूं कहें कि इसको बनाया ही ऐसा जाता है की यह दोनों का काम करे।
DSL Broadband Filter-
इसका उपयोग टेलीफोन Signals से DSL Signal को अलग करने के लिए किया जाता है। ताकि आप इंटरनेट और टेलीफोन का उपयोग अलग अलग कर सके और यह दोनों signals आपस मे मिक्सन हो जाए।
Firewall और NAT Router-
NAT Routers का इस्तेमाल छोटे नेटवर्क के लिए Firewall के रूप में किया जाता है। ताकि इंटरनेट के जरिए आपके कंप्यूटर में कोई व्यक्ति घुस न सके।
Computer Firewalls-
216 Firewalls Computer ही मौजूद होते है जो कि Computer Routers से कम Secure होते है। बहुत बड़ा बदलाव भी हुआ है। आज के समय मे Video Streaming Platforms को भी बढ़ावा मिला है।
2010 में 5gNetwork पर काम शुरू कर दिया गया था और अब यह लगभग रेडी भी हो चुका है। इसकी speed 1gbps से भी अधिक होगी और इसकी मदद से हम Future में Ultra HD Videos को Stream कर सकेंगे और Gaming को भी lag Free खेल सकेंगे। 50 Technology की मदद से Driver Less Vehicles को भी Road पर चलाया जा पाना संभव हो जाएगा। यह Technology Internet के क्षेत्र में क्रांति ला देगी।
Computers, Internet Protocol और Transmission Control Protocol के जरिये आपस मे Communicate करते है।
Introduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
Intranet-
Intranet भी इंटरनेट की तरह की एक नेटवर्क होता है जो कि Private होता है जिसका उपयोग Companies अपने Office के Computers को Secure तरीके से Connect करने के लिए करती है जिसको बिना User Name और Password के इस्तेमाल नही किया जा सकता है। इसमे भी TCP और IP Technology का उपयोग करके डेटा को Private तौर पर शेयर किया जाता है और यह एक Computers का जाल होता है जो कि Private Network के रूप में मौजूद होता है और इसको कोई भी बाहरी व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता।
Intranet का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कंपनी के Computing Resources को केवल अपने Employees के साथ शेयर करना होता है। Intranet की मदद से उनके कंप्यूटर नेटवर्क Secure हो जाते है।
Introduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
Extranet-
Public Internet से Intranet में जाने की प्रक्रिया को Extranet कहते है। यह भी एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क ही है जो कि पब्लिक इंटरनेट की मदद से एक ब्रांच को दूसरे ब्रांच से Connect होता है और डेटा को आपस मे शेयर करने की भी अनुमति देता है।
इसको इस्तेमाल करने के लिए भी User Id और Password की जरूरत पड़ती है तथा इसकी Security पूरी तरह से Internet Firewall और Internet पर निर्भर करती है।
Intoduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
इंटरनेट के लाभ
शिक्षा के क्षेत्र मेंबैंकिंग के क्षेत्र मेंनौकरी के क्षेत्र मेंग्रामीण क्षेत्रो मेंसरकारी नौकरी क्षेत्र मेंTour और Travelling के क्षेत्र में
इन्टरनेट में Telnet एक ऐसी Service होती है जिसके द्वारा हम दूसरे कंप्यूटर के Contents को Access करने की Permission देता है। इन्टरनेट में File Transfer Protocol का इस्तेमाल Files को दूसरे कंप्यूटर में Copy करने के लिए किया जाता है।
Introduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
इसका इस्तेमाल Web Development Companies और IT Companies के द्वारा किया जाता है। अपने Servers के Data को Access और Copy करने के लिए। इंटरनेट Relay Chat ऐसी Service है जिसके द्वारा आप दूसरे के साथ Real Time में Communicate कर सकते है।
इंटरनेट के द्वारा ही वीडियो कॉल और चैटिंग जैसी सुविधाओ का इस्तेमाल कर पा रहे है।
इंटरनेट की Speed बहुत ही फ़ास्ट होती है, यह करीब 2 seconds में भारत से अमेरिका तक डेटा को कई बार लेकर जा और आ सकती है।
Introduction of Internet Technology, what is internet technology, introduction to internet notes pdf, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट के उपयोग, इंटरनेट
इंटरनेट के द्वारा ही हम आज IOT जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाते है।
इस Technology की मदद से आप अपने घर के Lights, Computer, Hard Drive, CCTV Cameras को अपने मोबाइल के द्वारा ही इंटरनेट में मदद से कही भी दूर रह कर कंट्रोल कर सकते है।
इंटरनेट के जरिए ही आज हम किसी भी प्रकार की Financial Transaction आसानी से कर पाते है।
इंटरनेट के जरिए किसी पर भी नज़र रखना और उसको ढूढना आसान हो गया है।
जिससे कि Illegal Activity करने वालो को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
Introduction of Internet Technology | What is the Internet technology? | What is Internet technology Short answer? | When was Internet technology introduced? | What is the role of Internet technology? | introduction to internet technology ppt | introduction of internet technology in hindi | introduction to internet technology pdf | what is internet technology | introduction of internet essay | introduction to internet notes pdf | introduction of internet technology and protocol | internet technology | इंटरनेट क्या है | इंटरनेट के उपयोग | इंटरनेट का महत्व | इंटरनेट की विशेषताएं | इंटरनेट से हानियां | इंटरनेट के कार्य | इंटरनेट कनेक्शन | इंटरनेट के उपयोग लिखिए | इंटरनेट का परिचय pdf
Tags:
Internet